डिस्ट्रीक्ट मॉनिटरिंग कमेटी ऑन एक्सेसीबल इलेक्शन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित
December 27, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में आज अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य की अध्यक्षता में डिस्ट्रीक्ट मॉनिटरिंग कमेटी ऑन एक्सेसीबल इलेक्शन (डीएमसीएई) की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।बैठक में मतदान प्रक्रिया को दिव्यांग मतदाताओं के अनुकूल सुगम एवं समावेशी बनाने पर विस्तृत कार्ययोजना का निर्माण करते हुये कोई मतदाता न छुटे के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए मतदाता सूची में पूर्व वर्ष की तुलना में दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण के लिये विशेष कैम्प के आयोजन कर स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से प्रोत्साहित किये जाने हेतु अपर कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक में जिन दिव्यांग मतदाताओं का मतदाता सूची में पंजीयन कार्य नही हुआ है, एवं 17 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग युवाओं का अग्रिम पंजीयन हेतु उनका चिन्हांकन कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांग मतदातओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु दिव्यांग मतदाताओं में से डिस्ट्रिक्ट आइकॉन की नियुक्ति का प्रस्ताव समाज कल्याण विभाग द्वारा दिया गया है।
कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधा सहित निर्धारित मापदण्ड अनुसार रैम्प, रेलिंग निर्माण हेतु निर्देशित किया गया है। मतदाता सूची में दिव्यांग मतदाताओं के नाम जुड़वाने हेतु समिति में शामिल समाजसेवी संगठनों से भी सुझाव आमंत्रित किया गया है। इस प्रकार समिति के सभी सदस्यों के द्वारा दिव्यांगजनों के मतदान प्रक्रिया में पूर्ण सहभागिता बनाने हेतु मतदान केन्द्रों को सुगम एवं समावेशी बनाने पर जोर दिया गया है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन, सड़क) श्रीमती ममता पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच.आर. सोम, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री टी.पी.भावे एवं समाज सेवी संस्थाओं के सदस्यों सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।