कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल में मॉकड्रिल का हुआ आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जिला चिकित्सालय जांजगीर-चांपा के कोविड ट्रीटमेंट सेंटर में आज कोविड-19 संक्रमण के किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने और तैयारियों की जांच करने के लिए ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित की गई। इस दौरान जिला चिकित्सालय के कोविड ट्रीटमेंट सेंटर में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने चीन-जापान में फैल रहे कोरोना के दुष्प्रभाव को देखते हुए जिला अस्पताल अंतर्गत कोविड सेंटर में आईसीयू, ऑक्सीजन प्लांट, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर, आइसोलेशन वार्ड सहित आवश्यक सुविधाओं की क्रियाशीलता का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड जांच और ईलाज के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं, उपकरणों को दुरुस्त रखने कहा।

इस दौरान कलेक्टर ने कंट्रोल रूम, आईसीयू, ऑक्सीजन वार्ड एवं ऑक्सीजन प्लांट का बारिकी से निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाओं की उपलब्धता, वेंटिलेटर की व्यवस्था को पर्याप्त रखते हुए साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिले में आर.टी.पी.सी.आर. द्वारा प्रतिदिन जांच किये जाने की क्षमता की भी जानकारी ली। जिला अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा इस अवसर पर कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध ऑक्सीजनेटेड बेड, आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन कंस्नट्रेटर, वेन्टीलेटर, जिले में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की अद्यतन स्थिति, स्टॉफ की उपलब्धता, जिले में अब तक लगाए गए बूस्टर डोज और टीकाकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी देते हुए मॉकड्रिल की गई। मॉकड्रिल के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.पी. सिंह, सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, जिला चिकित्सालय जांजगीर के चिकित्सा विशेषज्ञ, अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!