जिले के विभिन्न सहकारी बैंको में उठाईगिरी रोकने एवं किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो उसे ध्यान में रखते हुये लगाई गई है पुलिस व्यवस्था

जिले के विभिन्न सहकारी बैंको में उठाईगिरी रोकने एवं किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो उसे ध्यान में रखते हुये लगाई गई है पुलिस व्यवस्था

December 27, 2022 Off By Samdarshi News

व्यवस्था के लिए एक प्रधान आरक्षक एवं एक आरक्षक की लगाई गई है ड्यूटी.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : जिले के विभिन्न सहकारी बैंको में किसानों द्वारा बेचे गये धान की प्रथम किस्त का वितरण किया जाना है। जिसके कारण बैंको में काफी संख्या में किसान एकत्रित होते है, जिससे की असामाजिक तत्वों द्वारा भीड़ का फायदा उठाते हुये उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है, साथ ही किसानों की भारी मात्रा में भीड़ एकत्रित होने से अव्यवस्था भी बनी रहती है।

उठाईगिरी की घटना को रोकने एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला सहकारी बैंक जांजगीर, अकलतरा, पामगढ़, बलौदा, नवागढ़, शिवरीनारायण, नरियरा (मुलमुला), बम्हनीडीह, सारागांव, चांपा एवं बिर्रा में एक प्रधान आरक्षक एवं एक आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है।