रेल कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग एवं प्राथमिक उपचार करने का दिया गया विशेष प्रशिक्षण

रेल कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग एवं प्राथमिक उपचार करने का दिया गया विशेष प्रशिक्षण

December 27, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियो की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है । साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में आग की रोकथाम के लिए स्टेशनों और गाड़ियों के एसी कोच आदि में अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध कराए गए है । इसी संदर्भ में रेल कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरण का प्रयोग करने में दक्ष करने हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि ट्रेन में उपलब्ध अग्निशमन उपकरण का प्रयोग सभी कर्मचारी कर सकें |

इसी कड़ी में मंडल संरक्षा विभाग के नागरिक सुरक्षा निरीक्षक द्वारा बहु-विभागीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर, मंडल रेलपथ प्रशिक्षण केंद्र, बिलासपुर, विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र उसलापुर, यात्री गाड़ियों तथा मण्डल के विभिन्न स्टेशनों में जाकर विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया गया | प्रशिक्षण के दौरान नागरिक सुरक्षा निरीक्षक ने कर्मचारियों का क्लास लेकर सुरक्षा मानकों और अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने की जानकारी दी गई । साथ ही सभी को आग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। इसके पश्चात बारी–बारी से प्रत्येक कर्मचारियों से अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने का अभ्यास कराया गया । उन्हे यह भी बताया गया कि यदि आप आग को नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं तब पास के अग्निशमन केन्द्रों को संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नं. 112 को मुंह जुबानी याद रखने की सलाह दी गई।  इसके साथ ही साथ शरीर के विभिन्न अंगों में त्रिकोणीय पट्टी के माध्यम से प्राथमिक उपचार करने के तरीकों का भी प्रशिक्षण दिया गया |