चोरी का कबाड़ रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, भेजा गया न्यायिक रिमांड में जेल.

चोरी का कबाड़ रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, भेजा गया न्यायिक रिमांड में जेल.

December 28, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी चन्द्रहास बंजारे के विरुद्ध मुलमुला पुलिस द्वारा धारा 41 (14) जा.फौ. 379 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28 दिसंबर 2022 को मुखबीर से जानकारी मिली थी कि चन्द्रहास बंजारे चोरी का लोहा कबाड़ी सामान खरीदा है और बिक्री करने के फिराक में है। जिस पर मुलमुला पुलिस द्वारा चन्द्रहास बंजारे उम्र 21 वर्ष निवासी मुलमुला वार्ड 18 बाजारपारा के घर दबिश देकर उसके बाडी में अवैध रूप से छिपाकर रखे लोहे का पाईप 25 किलो, लोहा का राड 50 किलो,  कांटातार 65 किलो एवं लोहा का पट्टी 10 किलो बरामद किया गया।  उक्त समान के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई वैध कागजात पेश नही करने पर आरोपी चन्द्रहास बंजारे उम्र 21 वर्ष सा. मुलमुला वार्ड 18 के विरुद्ध धारा 41 (14) जा.फौ., 379 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपी को दिनांक 28 दिसंबर 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

आरोपी को गिरफ़्तार करने में उप निरीक्षक संतोष शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक कपिल राम साहू, सहायक उपनिरीक्षक माधव सिंह, आरक्षक अंजनी कश्यप एवं आरक्षक राजा रात्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।