हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, नास्ता कराने के विवाद पर आरोपी द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू किया गया बरामद.
December 29, 2022आरोपी दीपक कुर्रे निवासी लछनपुर को दिनांक 29 दिसंबर 22 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में
आरोपी के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 943/22 धारा 307 भादवि पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अश्वनी भारद्वाज उम्र 26 वर्ष निवासी लछनपुर द्वारा थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 28 दिसंबर 22 के शाम दीपक कुमार कुर्रे प्रार्थी को राघव चौक के पास नास्ता कराने के लिये बोला, प्रार्थी द्वारा नास्ता कराने से मना करने पर आरोपी दीपक कुर्रे द्वारा हत्या करने की नियत से अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी पर हमला किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी दीपक कुर्रे के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 943/22 धारा 307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी दीपक कुर्रे उम्र 21 वर्ष निवासी लछनपुर को दिनांक 29 दिसंबर 22 को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक लंबोदर सिंह, आरक्षक दिलीप सिंह एवं आरक्षक सितेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।