निजात अभियान के अंतर्गत पाली पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी : 07 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा पाली : कोरबा जिला में चलाये जा रहे निजात कार्यक्रम में  नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत अवैध शराब, अवैध नशीली दवाईयों के बिक्री की रोकथाम के लिये अभियान व बेसिक पुलिसिंग प्रभावशाली बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह से उचित दिशानिर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन पर पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व व मार्गदर्शन में बेहतर पुलिसिंग प्रभावशील बनाने के लिए एवं अपराध पर अकुंश  लगाने अपराधिक गतिविधियों अवैध शराब, अवैध नशीली दवाईयां एवं गुड़ां बदमाश, उपद्रवियों, लूट डकैती, चोरी पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेंदरीपाली नुनेरा निवासी रमेश कुमार खैरवार पिता सोहन सिंह खैरवार 25 वर्ष थाना पाली, जिला कोरबा (छ ग.) द्वारा अवैध रूप ब्रिकी करने के नियत से एक पीला प्लास्टिक जरिकेन 5 लीटर एवं 2 लीटर वाले स्पाइड के बाटल में 2 लीटर करीब 07 लीटर हाथ भठठी का बना हुआ कच्ची महुआ शराब गंधयुक्त एवं बिक्री के 300/-रूपये जप्त किया गया।

इस आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रीमाण्ड पर भेजा गया। उक्त प्रकरण में तस्दीकी एवं विवेचना कार्यवाही में थाना पाली पुलिस स्टाफ सहायक निरीक्षक  विमलेश भगत, प्रधान आरक्षक ईश्वर राजपूत, प्रधान आरक्षक हेमंत कंवर, आरक्षक गीतेश देवांगन, सैनिक कृष्णा डिक्सेना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!