जशपुर: त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाने हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित

जशपुर: त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाने हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित

December 29, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के द्वारा जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्यों, सरपंचों, पंचों, के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये उप निर्वाचन हेतु समय-अनुसूची (कार्यक्रम) जारी किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय-अनुसूची के तहत निर्धारित समयावधि में निर्वाचन कार्य संपन्न कराये जाने हेतु विभिन्न अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर जिम्मेदारियां तय की है। जिसके अंतर्गत अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आई.एल.ठाकुर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बगीचा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बगीचा को कानून व्यवस्था हेतु नोडल या प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही जिला कार्यालय के सहायक ग्रेड-02 श्री कमलेश भगत, स्टेनो टायपिस्ट कुमारी आरती भगत, भृत्य श्री बिफना राम सहित संबंधित अ.वि.द. के वाचक एवं भृत्य को सहायक नियुक्त किया गया है। संबंधितों को निर्वाचन कार्य के दौरान कानून व्यवस्था, कोलाहल नियंत्रण,प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, पुलिस बल की उपलब्धता, आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही एवं दैनिक प्रतिवेदन भेजने की जिम्मेदारी सौपीं गई है।

इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर श्री प्रशांत कुमार कुशवाहा को नोडल अधिकारी साथ ही स्थानीय निर्वाचन शाखा के सहायक अधीक्षक श्री उमेश राम प्रधान, सहायक ग्रेड-2 स्थानीय निर्वाचन श्री व्ही.एन सिंह, सहायक ग्रेड -3 कुमारी सविता भगत,  भृत्य श्री अमित लकड़ा को सहायक नियुक्त किया गया है। जिनका कार्य राज्य निर्वाचन आयोग से मांगी जाने वाली जानकारी समय-सीमा में भेजना, सभी प्रभारी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करना, स्थानीय निर्वाचन शाखा के समस्त कार्याे का निष्पादन, जोनल अधिकारी, सेक्टर अधिकारियों व सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति आदेश जारी करना सहित  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे जाने वाले कार्य का निष्पादन करना है। प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए  स्वामी आत्मानंद विद्यालय  जशपुर के व्याख्याता श्री डी.डी. स्वर्णकार को नोडल साथ ही जिला कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री सूरज भगत,  भू-अभिलेख शाखा के भृत्य श्री मोतीलाल मानिकपुरी को सहायक नियुक्त किया गया है। इनका कार्य मतदान दल का प्रशिक्षण, मतदान दलों की सूची प्राप्त करना, अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

यातायात व्यवस्था हेतु बगीचा अनुविभागीय अधिकारी को नोडल व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा के वाचक एवं भृत्य को सहायक नियुक्त किया गया है। इन्हें  यातायात व्यवस्था हेतु वाहन की आवश्यकता का आंकलन करना,  अधिग्रहण करना एवं ईंधन की व्यवस्था करना,लॉक कार्ड संधारण कराना, किराया निर्धारण, सेक्टर-जोन अधिकारी को वाहन उपलब्ध कराना, वाहन परमिट जारी करने का कार्य दिया गया है। आदर्श आचार संहिता का क्रियान्वयन, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम एवं शिकायतों का निराकरण हेतु जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री संतोष श्रीवास्तव को नोडल साथ ही सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री मुकेश खेस्स व भृत्य श्री आशिश मिंज को सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है। मतपत्र का मुद्रण कराने, संबंधित रिटर्निग ऑफिसर को सौंपने व प्राप्त करने, स्ट्रांग रूम की व्यवस्था करने हेतु बगीचा अनुविभागीय अधिकारी व उप कोषालय अधिकारी बगीचा को नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बगीचा को सहायक नियुक्त किया गया है। प्रपत्र-निर्वाचन सामाग्री की व्यवस्था एवं प्रदाय करने, निर्वाचन सामग्री, मतपेटी का आंकलन व वितरण, निर्वाचन उपरांत मतदान सामाग्री प्राप्त करने, स्टोर से संबंधित अन्य कार्य पूर्ण करने हेतु प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री पी. तिग्गा को नोडल साथ ही सहायक प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री जगमोहन एक्का, सामान्य निर्वाचन कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री संजय कुमार जांगड़े, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के भृत्य श्री प्रद्युमन को सहायक नियुक्त किया गया है। ऑन लाईन डॉटा एंट्री से संबंधित समस्त कार्य, मतदान प्रतिशत की जानकारी प्रेषण करने हेतु जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री संजय खाखा को नोडल साथ ही जिला निर्वाचन  कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर श्री प्रशांत गौर, भू-अभिलेख शाखा के  सहायक ग्रेड-3 श्री अशोक पैंकरा को सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है एवं प्रेस नोट जारी करने जाबो कार्यक्रम का समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के लिए जनसंपर्क कार्यालय जशपुर की सहायक संचालक श्रीमती नूतन सिदार को नोडल साथ ही सहायक ग्रेड- 02  श्री विनोद यादव को सहायक नियुक्त किया गया है।