जशपुर जिले में स्वास्थ्य व कुपोषण के प्रति जागरूकता लाने हेतु निबंध प्रतियोगिता का 08 जनवरी को किया जा रहा आयोजन, टॉप -3 प्रतिभागियो को जिला स्तर पर किया जाएगा सम्मानित
December 31, 2022स्कूली बच्चें, जनसामान्य एवं शिक्षा विभाग के प्रतिभागी 06 जनवरी तक कर सकते है आवेदन
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त तत्वाधान में स्कूली बच्चों सहित आमजनों में स्वास्थ्य व कुपोषण के प्रति जागरूकता लाने हेतु सार्थक पहल करते हुए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 08 जनवरी 2023 को किया जा रहा है।
शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निबंध प्रतियोगिता हेतु दो विषय निर्धारित है। जिसमें कुपोषण की समस्या एवं मेरे सपने का जशपुर विषय शामिल है। प्रतियोगिता हेतु 4 विभिन्न श्रेणी एवं उचित शब्द सीमा भी निश्चित किया गया है। जिसमें कक्षा 6वीं से 8वीं वर्ग के प्रतिभागी हेतु शब्द सीमा 200 रखा गया है। इसी प्रकार कक्षा 9वीं से 12वीं वर्ग के प्रतिभागियों हेतु शब्द सीमा 300, जनसामान्य वर्ग के प्रतिभागियों हेतु शब्द सीमा 250 एवं शिक्षा विभाग के समस्त प्रतिभागियों हेतु शब्द सीमा 400 निर्धारित किया गया है। इस हेतु प्रतिभागी 6 जनवरी 2023 तक समस्त स्कूल एवं बीईओ कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर संस्थान में जमा कर सकते है। साथ ही गूगल लिंक http://forms-gle/qFJT69GZU2NhFPbFA के माध्यम से भी निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 08 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक सभी विकासखंडों के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में किया जाएगा।
विकासखण्ड स्तर के दोनों निबंध के टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची एवं उत्तर पुस्तिका को जिला स्तर पर भेजा जाएगा, जहां जिला स्तरीय समिति द्वारा उन प्रतिभागियों के निबंध की पुनः मूल्यांकन किया जाएगा एवं दोनों निबंध के टॉप 3 प्रतिभागियों की उत्तर पुस्तिका का कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ द्वारा अवलोकन किया जाएगा एवं उन्हें आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।