नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी पकड़ाये, एक अभी भी फरार, आरोपियों की संपत्ति का पता कर कुर्की की कार्यवाही कराई जायेगी, आरोपियों द्वारा 12 लोगों से की गई ठगी, जाने पूरा मामला…….

November 3, 2021 Off By Samdarshi News

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा संवेदनशीलता एवं सजग पुलिसिंग का परिचय देते हुये दर्ज की गई रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये

थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, आरोपियों के विरूद्ध थाना में अपराध क्रमांक 93/21 धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध

आरोपियों से 1 मोटर कीमती 1,70,000 रूपये (एक लाख सत्तर हजार रू.) बरामद किया गया है,

पुलिस ने आम जनता से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वालों से बचने की अपील की

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो.

जशपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया सीमा एक्का उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पकरीकछार थाना बगीचा ने दिनांक 2.06.2021 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम जोकबहला का रोहित खाखा इसका दोस्त है, दोनों एक साथ पढ़ाई किये है। रोहित खाखा, विवेक सोनी एवं 1 अन्य व्यक्ति द्वारा शासकीय विभाग मे पोस्ट खाली होने से वैकेंसी निकला है, गुप्त रूप से भर्ती हो जायेगा कहकर एक राय होकर प्रार्थिया से माह जून 2021 में 100000 /-रू. तथा दूसरा किस्त माह जुलाई 2021 में 100000 /-रू. कुल रकम 200000 /-रू. का ठगी कर लिये। प्रार्थिया के नौकरी न लगने एवं ज्वाईनिंग लेटर प्राप्त नहीं होने पर प्रार्थिया द्वारा आरोपी रोहित खाखा एवं विवेक सोनी से संपर्क करने पर नौकरी लगवाने का झूठा आश्वासन देते रहे। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांब 93/21 धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान सायबर सेल एवं मुखबीर की सूचना पर अविलंब आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देकर प्रकरण के आरोपीगण रोहित खाखा, विवेक सोनी को उनके निवास में दबिश देकर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, 1 अन्य आरोपी फरार है, पतासाजी की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ में उक्त ठगी की गई रकम से 1,75,000 रूपयग (एक लाख सत्तर हजार) का मोटर सायकल खरीदा गया है, शेष रकम को खर्च करना बताया। प्रकरण में आरोपी रोहित खाखा उम्र 26 वर्ष एवं विवेक सोनी उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी जोगबहला थाना नारायणपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 3.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपियों की संपत्ति का पता कर कुर्की कार्यवाही कराई जायेगी। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक जगसाय पैंकरा, थाना प्रभारी बगीचा उप निरीक्ष्क सकलू राम भगत एवं अन्य स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।