पारसमणी पत्थर के लालच मे बैगा को मौत के घाट उतारने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, घटना में सम्मिलित 10 आरोपियों को पूर्व में भेजा जा चुका है न्यायिक अभिरक्षा में

पारसमणी पत्थर के लालच मे बैगा को मौत के घाट उतारने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, घटना में सम्मिलित 10 आरोपियों को पूर्व में भेजा जा चुका है न्यायिक अभिरक्षा में

January 1, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी विषम डहरिया को हरदी बाजार से किया गया गिरफ्तार, आरोपी घटना दिनांक से फरार था

आरोपियों के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 459/22 धारा 458, 302, 395,342,201,120बी, 34 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 9/7/202 को प्रार्थियां रामवती यादव निवासी मुनंुद ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 8/7/22 को इसका पति बैगा का काम करने के लिए किसी के बुलाने पर गए थे उसके बाद से घर नहीं आने एवं रात करीबन 12 बजे अज्ञात लोगों के द्वारा घर का दरवाजा खटखटाने पर दरवाजा खोलने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थिया के हाथ एवं मुंह मे कपड़ा बांधकर घर के अंदर घुसकर घर में रखे नकदी रकम 23000 रू, 2 नग सोना का फुल्ली, एक चांदी का पायल, दो जोडी चांदी की बिछिया को चोरी कर ले गये साथ ही घर के पूजा स्थान के पास सब्बल से खुदाई भी किये किंतु कुछ नहीं मिलने पर वापस चले गये। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर दिनांक 09.07.22 को थाना जाजगीर मे गुम इंसान तथा अपराध क्र 459/22 धारा 458,457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बाबूलाल यादव द्वारा पारसमणी पत्थर नहीं देने पर गुस्से में आकर आरोपियों द्वारा बाबूलाल की हत्या कर कटरा के जंगल मे गडढा खेादकर गाड़ दिये थे। प्रकरण में विवेचना के दौरान घटना में सम्मिलित 10 आरोपियों को पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। प्रकरण का आरोपी भीषम डहरिया घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी के उसके घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर जांजगीर से तत्काल टीम भेजकर आरोपी विषम डहरिया उम्र 40 वर्ष निवासी हरदी बाजार को दिनांक 30.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

आरोपी को गिरफतार करने में निरीक्षक कामिल हक, सउनि मुकेश पांडेय एवं प्र.आर. जितेन्द्र परिहार का सराहनीय योगदान रहा।