रायपुर जिले के महत्वपूर्ण समाचार संक्षेप में..

November 3, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

विद्युत विभाग तार मिस्त्री के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवबंर तक

रायपुर. राज्य शासन के छत्तीसगढ़ अनुज्ञापन मंडल विद्युत द्वारा संचालित तारमिस्त्री परीक्षा जनवरी 2022 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन पत्र जमा किये जाने की तिथि 1 अक्टूबर से 30 नवबंर 2021 नियत है। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि रायपुर में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए रायपुर, बलौदा बाजार एवं गरियाबंद जिले से संबंधित आवेदक, आवेदन पत्र कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, छत्तीसगढ़ शासन 246, आम बगीचा, सुन्दर नगर, रायपुर से कार्यालय अवधि में निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव के दौरान , स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में 445 लोगों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड , 600 से अधिक लोगों ने कराया ब्लड टेस्ट

रायपुर. रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में 28 अक्टूबर से 1 नवबंर तक आयोजित हुये आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने स्टॉल (हमर अस्पताल) लगाया था। स्टॉल के माध्यम से कोविशील्ड के 224 एवं को-वैक्सीन के 139 टीके लगाए गए तथा 45 लोंगो की कोविड जॉच की गई। 1450 लोगों को ओ.पी.डी., 16 को आई.पी.डी. एवं इमरजेंसी तथा 2 लोंगो को रिफर कर स्वास्थ्य सुविधाए दी गई है। यह 600 लोगों का ब्लड टेस्ट भी किया गया तथा 445 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। हमर अस्पताल थीम अधारित स्टॉल में ओ.पी.डी सेवाये के साथ ही इमरजेंसी सेवाये के लिए चार बेड लगाकर आई.पी.डी., डे केयर के लिये भी रखा गया। इसी तरह स्टॉल में 24 घंटे 108 एवं एम्बुलेंस सेवाये इमरजेंसी रिफरल के लिये भी रखा गया। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड के लिये राज्योत्सव परिसर में रैली निकालकर जन जागरूकता बढ़ाया गया और लोगों का कार्ड भी बनाया गया।

लोकवाणी में मुख्यमंत्री  उद्यमिता और जनसशक्तिकरण का छत्तीसगढ़ मॉडल पर करेंगे बात, 14 नवंबर को अगली कड़ी का प्रसारण

रायपुर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार “उद्यमिता और जनसशक्तिकरण का छत्तीसगढ़ मॉडल” पर बातचीत करेंगे। इस मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 23वीं कड़ी का प्रसारण 14 नवंबर रविवार को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।