तलवारनुमा कत्ता लहराकर डराने धमकाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, थाना बलौदा पुलिस द्वारा आरोपी टिल्ली उर्फ दीपनारायण यादव के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही, आरोपी से तलवारनुमा कत्ता किया गया बरामद !
January 1, 2023आरोपी टिल्ली को गिरफ्तार कर भेजा गया 31 दिसंबर 2022 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31 दिसंबर 2022 को मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम हरदी महामाया बाजारपारा में आम रोड में दीप नारायण यादव लोहे का तलवारनुमा कत्ता रखा हुआ है। जिसे अपने हाथ में पकड़ कर लोगों को दिखा कर लहराते हुये मिला। अपनी पत्नी व पिता के द्वारा समझाईस देने पर पत्नी व पिता को ही कत्ता को हाथ में पकड़ कर मारने के लिये दौड़ा रहा था। जिसे थाना बलौदा पुलिस स्टाप द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से तलवारनुमा कत्ता को जप्त कर आरोपी दीप नारायण यादव उर्फ टिल्ली उम्र 30 वर्ष निवासी हरदी महामाया थाना बलौदा को दिनांक 31 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा उप निरीक्षक गोपाल सतपथी प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार, प्रधान आरक्षक सरीफुद्दीन खान, प्रधान आरक्षक केदार साहू, आरक्षक संतोष रात्रे, आरक्षक श्याम राठौर, आरक्षक लखेश विश्वकर्मा, आरक्षक मो० शहबाज एवं आरक्षक सत्यप्रकाश भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा।