दस लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल !
January 5, 2023आरोपी रविन्द्र सिंह रत्नाकर के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
अवैध शराब बिक्री करने वालो पर की जा रही लगातार प्रभावी कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : दिनांक 4 जनवरी 23 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम राहौद निवासी रविन्द्र सिंह रत्नाकर अपने घर के आंगन में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु छिपा कर रखा है, जिस पर शिवरीनारायण पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहाँ रविन्द्र सिंह रत्नाकर उम्र 28 वर्ष निवासी राहौद चर्च के पास के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।
आरोपी रविन्द्र सिंह रत्नाकर उम्र 28 वर्ष निवासी राहौद चर्च के पास के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए दिनांक 05 जनवरी 23 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में प्रधान आरक्षक दिनेश कांत सिंह, आरक्षक आनंद साण्डे, आरक्षक उमेश कश्यप एवं महिला आरक्षक प्रेमा जांगडे का सराहनीय योगदान रहा।