जशपुर : कार्य में गम्भीर लापरवाही बरतने वाले विभिन्न जनपदों के आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को पद से किया गया पृथक
March 15, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
शासकीय कार्याे में गम्भीर लापरवाही बरतने के कारण विभिन्न जनपदों के आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को उनके पद से पृथक किया गया है।
कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीईओ जनपद पंचायत जशपुर ने आंगनबाड़ी केन्द्र गिरला के कार्यकर्त्ता श्रीमती रेशमा लकड़ा की शैक्षणिक योग्यता फर्जी पाये जाने के फलस्वरूप कार्यकर्त्ता को पद से पृथक किया है। इसी प्रकार जनपद सीईओ दुलदुला ने सपघरा ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र पानिकापारा के कार्यकर्त्ता श्रीमती सरिता पैंकरा को आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता पद से एवं जनपद सीईओ कुनकुरी ने ग्राम पंचायत कलिबा के आंगनबाड़ी केन्द्र घण्डूटोली के आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती श्रद्धा खेस्स को आंगनबाड़ी सहायिका पद से पृथक किया है।
इस हेतु संबंधित जनपदों के सीईओ द्वारा उक्त सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को अपने जनपद पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति के बैठक में अनुमोदन किये जाने के पश्चात् छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय के निहित प्रावधान के तहत् कार्य में गम्भीर लापरवाही, उदासीनता, आदि कारणों से पद से हटाया गया है।