नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार, कोरबा से गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल !

नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार, कोरबा से गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल !

January 5, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी नितिन कुमार मसीह के द्वारा आया के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर की ई थी 1,00,000/- रूपये की धोखाधड़ी

आरोपी नितिन कुमार मसीह के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 35 / 21 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आवेदिका आशा देवी आदित्य द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि नितिन कुमार मसीह प्रार्थिया को शासकीय आया की नौकरी दिलाने के नाम पर प्रलोभन देकर दिनांक 12 अगस्त 14 को 1,00,000/- (एक लाख रूपये) लिया था। जिसका लेन-देन के संबंध में दिनांक 12 अगस्त 14 को दो गवाहों के समक्ष रजिस्टर्ड इकरार नामा निष्पादित करवाया और नौकरी नहीं लगाने पर पैसा वापस करने की बात बोला गया था। प्रार्थिया द्वारा पैसा वापस मांगने पर आरोपी द्वारा पैसा वापस नही किया गया।

आरोपी नितिन कुमार मसीह

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 35 / 21 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए दिनांक 04 जनवरी 23 को प्रकरण के फरार आरोपी नितिन कुमार मसीह को दबिश देकर न्यू कोरबा हास्पिटल से पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी नितिन कुमार मसीह उम्र 39 वर्ष निवासी मुडापार वार्ड नं. 26 चौकी मानिकपुर सिटी कोतवाली कोरबा जिला कोरबा को दिनांक 04 जनवरी 2023 को गिफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कश्यप, शिवभोला कश्यप, तेरस राम साहू, दिलीप कश्यप, बलराम यादव, रामदेव साहू एवं टुकेश्वर डडसेना का सराहनीय योगदान रहा।