शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय, अभनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का उद्घाटन समारोह संपन्न

शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय, अभनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का उद्घाटन समारोह संपन्न

January 6, 2023 Off By Samdarshi News

छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के सदस्य नीलम चंद सांखला रहे मुख्य वक्ता

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अभनपुर/रायपुर

शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय, अभनपुर द्वारा ग्राम बेन्द्री, अभनपुर ब्लाक में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है| दिनांक 05-01-2023 को आयोजित उद्घाटन सत्र में छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के सदस्य नीलम चंद सांखला रहे मुख्य अतिथि रहे, इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई, श्री सांखला ने राष्ट्रीय सेवा योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए, उसे मानवाधिकार से जोड़ा और बालक बालिकाओं में व्यक्तित्व के विकास और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर उदबोधन दिया, छात्र छात्राओं को शिक्षा और प्रकृति के महत्व पर भी उन्होंने अपने उदगार व्यक्त किये|

छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग से उपसचिव, श्याम कुमार साहू ने तथा संयुक्त संचालक मनीष मिश्र ने, मानवाधिकार की चुनौतियों और भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र- छात्रों को सम्बोधित किया| इस अवसर पर शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय, अभनपुर की ओर से प्राचार्य पी आर साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की| कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मल्लिका सूर ने कार्यक्रम का संचालन किया, बड़ी संख्या में छात्र-छात्र एवं महाविद्यालय से प्राध्यापकगण उपस्थित रहे|