खेत में रखे धान को आग लगाने वाला फरार आरोपी सुभाष चन्द्र सोनी हुआ गिरफ्तार !

खेत में रखे धान को आग लगाने वाला फरार आरोपी सुभाष चन्द्र सोनी हुआ गिरफ्तार !

January 6, 2023 Off By Samdarshi News

प्रकरण में सम्मिलित अन्य आरोपी को पूर्व में दिनांक 31 दिसंबर 22 को किया जा चुका है गिरफ्तार.

आरोपी सुभाष चन्द्र सोनी को दिनांक 05 जनवरी 23 को किया गया गिरफ्तार.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

बलौदा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30 दिसंबर 22 को प्रार्थी मुनीन्द्र कुमार पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी नवापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रार्थी के खेत मे धान कटाई के बाद रखे करपा को गेंदराम पटेल निवासी नवापारा ने अपने अन्य साथी सुभाष चंद्र सोनी के साथ मिलकर खेत में काम कर रहे मजदुर को गाली-गलौज कर आग लगा दिया। जिससे प्रार्थी का करीबन 1,26,000/- रूपये का नुकसान हो गया।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 506/2022 धारा 294, 427, 435, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी आरोपी गेंदराम पटेल उम्र 56 वर्ष नवापारा थाना बलौदा को दिनांक 31 दिसंबर 22 को गिरफ्तार किया गया था एवं एक अन्य आरोपी सुभाष चंद्र सोनी फरार था, जिसकी पतासाजी की जा रही थी। आरोपी सुभाष चंद्र सोनी उम्र 54 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 बलौदा को दिनांक 05 जनवरी 23 को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रधान आरक्षक शेख सफीउल्लाह, प्रधान आरक्षक केदार साहू, आरक्षक श्यामभूषण राठौर एवं आरक्षक लखेश विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।