दो पक्षों में आपसी विवाद : मामले को सुलझाने गई पुलिस के साथ भी हुई घटना, घटना में सम्मिलित 5 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, अन्य शामिल आरोपियों की पहचान कार्यवाही की जा रही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

दिनांक 01 जनवरी 2023 को थाना एड़का क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गोर्रा में दो पक्षों में आपसी विवाद हुआ था। घटना में थाना एड़का में अपराध क्रमांक 02/2023,  धारा 147, 148, 294, 323, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। मामले में पूर्व में दिनांक 03.01.2023  को 3 आरोपियों क्रमशः (1).जयसिंह कावड़े निवासी खड़गांव , (2).रजलाल कावड़े साकिन खड़कागांव, (3).जैलू कोर्राम साकिन खड़कागांव को गिरफ्तार किया गया था।

उक्त घटना के दौरान एड़का पुलिस मामले को शांत कराने गई तो उनके साथ हुए घटना पर थाना एड़का में अपराध क्रमांक 03/2023 धारा 147, 148, 332, 186, 353 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था एवं दिनांक 04 एवं 05 जनवरी 2023 को 3 आरोपियों क्रमशः (1). राजू राम दुग्गा निवसी बोरपाल , (2). बजारु राम पोटाई निवासी तेरदूल एवं , (3). रघु @ रघुनाथ @ रघुराम साहू निवासी आमासरा की पूर्व में गिरफ्तारी की गई थी।

मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पतासाजी किया जा रहा था। उक्त दोनों मामलों में आज दिनांक  को पुलिस के द्वारा घटना में शामिल 5 आरोपियों को पकड़ा गया है जिनमें क्रमशः (1). प्रेमसागर नेताम पिता स्व. बुधराम नेताम उम्र 48 वर्ष कुम्हारपारा नारायणपुर , (2). लच्छू करंगा पिता दुमसी करंगा 32 वर्ष निवासी चिपरेल , (3). सन्तुराम दुग्गा पिता राजूराम दुग्गा उम्र 35 वर्ष निवासी चिपरेल , (4). पुनूराम दुग्गा पिता जग्गुराम दुग्गा उम्र 45 वर्ष निवासी चिपरेल , (5). राजमन करंगा पिता गांगेराम करंगा उम्र 46 वर्ष निवासी तेरदूल सभी थाना एड़का जिला नारायणपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। मामले में शामिल आरोपियों में अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। घटना में और भी अन्य लोग शामिल है शामिल आरोपियों की पहचान कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!