मोटरसाइकिल चोरों पर की जा रही निरंतर प्रभावी कार्यवाही : मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई दो मोटरसाइकल की गई बरामद.

मोटरसाइकिल चोरों पर की जा रही निरंतर प्रभावी कार्यवाही : मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई दो मोटरसाइकल की गई बरामद.

January 8, 2023 Off By Samdarshi News

थाना अकलतरा एवं विशेष पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी संदीप देवदत्त एवं कृष्ण कुमार को भेजा गया न्यायिक रिमांड में जेल

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

अकलतरा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08 जनवरी 2023 को थाना प्रभारी अकलतरा को मुखबीर से सुचना मिली थी कि दो संदिग्ध लड़के कोटमीसोनार रेल्वे स्टेशन के आसपास मोटर सायकिल चोरी करने के फिराक में घुम रहे है, जिस पर तत्काल अकलतरा पुलिस स्टाफ एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर संदेहियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम संदीप देवदत्त एवं कृष्ण कुमार निवासी जयरामनगर जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया गया। एक दो माह पूर्व सब्जी मंडी अकलतरा के पास से एक जुपिटर स्कूटी और एक टीवीएस राइडर मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की दोनों मोटर साइकिल बरामद किया गया। प्रकरण थाना अकलतरा के अपराध क्रमांक 522/22 तथा 558/22 धारा 379 भादवि से संबंधित होना पाया गया।

आरोपी संदीप देवदत्त उम्र 24 वर्ष एवं कृष्ण कुमार उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी आदर्श नगर जयरामनगर थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। चोरी की मोटरसाइकिल के आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे, हायक निरीक्षक अरूण सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक गिरीश कश्यप, आरक्षक प्रशांत चंद्रा, आरक्षक मनभावन पटेल एवं आरक्षक टिकेश्वर राठौर का सराहनीय योगदान रहा।