राजनांदगांव जिले के सभी विकासखंड के गौठानों में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा का त्यौहार

Advertisements
Advertisements

गौठान दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने गौ पूजा की एवं गायों को खिचड़ी खिलाई

ढोल, नगाड़े एवं राऊत नाचा के साथ गौठान में रहा खुशी एवं उत्सव का माहौल

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि हुए शामिल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

राजनांदगांव, जिले में सभी विकासखंडों में गोवर्धन पूजा के अवसर पर आज गौठान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम अंजोरा के वृंदावन गौठान में  पारंपरिक विधि विधान से गौ पूजा की एवं गायों को खिचड़ी खिलाई। गौठान में ढोल, नगाड़े एवं राऊत नाचा के साथ धूमधाम से गोवर्धन पूजा का त्यौहार मनाया गया।

ग्रामवासियों ने पैरा दान करने का संकल्प लिया। ओम सांई नाथ तथा जय बाबा कुटी स्वसहायता समूह की महिलाओं ने गौ पूजा की। इस अवसर पर दूध, दही खा के माखन चोर कहायो…, नंद बाबा के नौ लाख गईया…, वृंदावन के कुंज गलियन में सखियन शोर मचाये…, जय-जय सीताराम… जैसे गीतों से गौठान में खुशी का माहौल रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर उपसंचालक कृषि जीएस धु्रर्वे, उप संचालक पशुपालन डॉ. राजीव देवरस, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, जनपद सीईओ एसके ओझा, मनरेगा के फैज मेनन, बीपीएम सुशील श्रीवास्तव, सरपंच श्रीमती अंजु साहू, सचिव आशुतोष राजपूत, पंच एवं सभापति गौठान समिति संदीप साहू, भूषण साहू, एडीओ बलबीर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!