राज्य स्तरीय मानवाधिकार वाद विवाद प्रतियोगिता में सूरजपुर पुलिस का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन : पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने प्रतियोगिता में उपलब्धि अर्जित करने पर एसआई व आरक्षक को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

राज्य स्तरीय मानवाधिकार वाद विवाद प्रतियोगिता में सूरजपुर पुलिस का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन : पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने प्रतियोगिता में उपलब्धि अर्जित करने पर एसआई व आरक्षक को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

January 9, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

बीते दिन जिला महासमुन्द में राज्य स्तरीय मानव अधिकार वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सरगुजा रेंज का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला पुलिस सूरजपुर के एसआई नीलाम्बर मिश्रा एवं आरक्षक हेमन्त यादव ने पुलिस एवं मानवाधिकार विषय में खुलकर अपने विचारों को मजबूती के साथ रखा और उत्कृष्ट एवं उत्साहपूर्ण सहभागिता करते हुए इस प्रतियोगिता में द्धितीय एवं तृतीय स्थान को प्राप्त कर सरगुजा रेंज सहित जिला पुलिस सूरजपुर का नाम रौशन किया है।

प्रतियोगिता से वापस जिला आने पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने दोनों पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को कार्यालय में बुलाकर मानवाधिकार वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अर्जित उपलब्धि पर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन हेतु एसआई नीलाम्बर मिश्रा को 500 रूपये एवं आरक्षक हेमन्त यादव को 300 रूपये का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया और दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक ने इन दोनों अधिकारी-कर्मचारी को जिले में मानवाधिकार से जुड़े विषय पर नागरिकों को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी सौंपी है।

विदित हो कि मानव अधिकार विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में जिले एवं सरगुजा रेंज में एसआई व आरक्षक ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे। इस दौरान स्टेनो अखिलेश सिंह, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, जावेद मियादाद, पंकज नेमा, आनंद पैंकरा, दशरथ पैंकरा व विराट विशी मौजूद रहे।