जशपुर पुलिस को मिली सफलता : पीएलएफआई नक्सली संगठन के सदस्य को जशपुर पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, 2014 में हवालात में सेंघ मारकर हुआ था फरार, नाम बदलकर दिल्ली में कर रहा था काम….पढ़े पूरी ख़बर……

November 6, 2021 Off By Samdarshi News

जशपुर लाने के बाद नक्सल सेल की विशेष टीम एवं आसूचना टीम द्वारा की गई पूछताछ

आरोपी के विरूद्ध जशपुर, गुमला, रायडीह के थानों में अनेक अपराध दर्ज

लोदाम चौकी में दर्ज अपराध पर अपर सत्र न्यायालय जशपुर से 2 स्थाई वारंट जारी

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पी.एल.एफ.आई. नक्सली संगठन के सदस्य अनुराग उर्फ ढलढल उर्फ कुन्दन निवासी ढोठाटोली चौकी लोदाम को दिल्ली से जशपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जशपुर लाने में जशपुर पुलिस को सफलता मिली है। अनुराग उर्फ ढलढल उर्फ कुन्दन दिल्ली में एक डेयरी फार्म में अपना वास्तविक नाम बदलकर काम कर रहा था। आरोपी के विरूद्ध चौकी लोदाम थाना जशपुर में अपराध क्रमांक 256/2012 धारा 307, 325, 34 भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं अपाराध क्रमांक 292/2012 धारा 436, 435, 456, 506 बी, 34 भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है।

आरोपी के विरूद्ध जशपुर, गुमला, रायडीह के थानों में अनेक अपराध दर्ज है। आरोपी के विरूद्ध अपर सत्र न्यायालय जशपुर का उपरोक्त अपराध के संबंध में 2 स्थाई वारंट जारी है। आरोपी अनुराग उर्फ ढलढल उर्फ कुन्दन वर्ष 2014 मे हवालात मे सेंध मार कर न्यायिक हिरासत से फरार हुआ था। गिरफ्तार कर जशपुर लाने के उपरांत अनुराग उर्फ ढलढल से नक्सल सेल की विशेष टीम एवं आसूचना टीम द्वारा पूछताछ की गई।

प्रकरण के बारे में पुलिस ने बताया कि आरोपी अनुराग उर्फ ढलढल निवासी ढोठाटोली चौकी लोदाम नक्सली पी.एल.एफ.आई. संगठन में वर्ष 2011-2012 में शामिल होकर लगभग 7 माह तक कार्य किया है। आरोपी अनुराग को नक्सली संगठन द्वारा जान से मार डालने का भय होने से वह रायफल एवं कुछ गोली लेकर वहां से अपने रिश्तेदार के यहां भाग गया। नक्सली संगठन के 2 सदस्य पता तलाश करते हुये उसके पास आने पर अनुराग बंदूक रायफल सहित जंगल पहाड़ में चला गया। उक्त बंदूक को आरोपी अपने परिचित व्यक्ति बिरसा निवासी करमटोली के पास छोड़ दिया था, 3-4 दिवस पश्चात् बिरसा को लोदाम पुलिस द्वारा पकड़कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

आरोपी अनुराग नक्सली संगठन में शामिल होने के पूर्व एक व्यक्ति जो मजदूरी का पैसा नहीं दिया था उस व्यक्ति को भलमण्डा एवं ढोठाटोली के पास रोड किनारे कमर में बंदूक से गोली मार दिया था, उसके बाद अनुराग एवं बिरसा के साथ जामटोली स्थित टॉवर में आग लगाने की घटना में शामिल रहे। आरोपी अनुराग एवं अन्य तीन व्यक्ति को ग्राम केमेटे (झारखंड) जाकर इंदिरा आवास बनाने वाले ठेकेदार से लेवी वसूलने के दौरान गांववाले घेरकर पकड़ लिये एवं रायडीह पुलिस को सौंप दिये। आरोपी अनुराग गुमला जेल में 1 साल 2 माह तक रहा उसके बाद जशपुर जेल ट्रांसफर कर दिये 3 माह आरोपी जशपुर जेल में रहा। कोर्ट पेशी के दौरान जेल में भवन निर्माण हो रहा था वहां से गरजू और धनेश्वर लोहे की 2 रॉड पैर में छिपाकर लाये और कोर्ट के जिस कमरे (हवालात) में रखे थे वहां की दीवार में छेद कर आरोपी अनुराग अपने 3 साथियों के साथ फरार हो गया। उक्त चारों व्यक्ति अलग-अलग हो गये। आरोपी अनुराग कुछ दिन जालंधर में रहा फिर दिल्ली आकर एक व्यक्ति की डेयरी में नाम बदलकर पत्नी एवं 3 बच्चों के साथ रह रहा था।

आरोपी अनुराग के संबंध में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को जानकारी मिलने पर उसका पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर धारा 41(1) जा.फौ. के अन्तर्गत कार्यवाही कर तिहाड़ जेल में निरूद्ध किया गया। आरोपी अनुराग के संबंध में जशपुर पुलिस को सूचना मिलने पर निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उक्त स्थाई वारंटी को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्राजिस्ट रिमांड प्राप्त कर जिला जशपुर लाकर माननीय सी.जे.एम. न्यायालय जशपुर के समक्ष पेश किया गया, न्यायालय के आदेश से आरोपी अनुराग लोहार उर्फ ढलढल उर्फ कुन्दन उम्र 28 वर्ष निवासी ढौंठाटोली चौकी लोदाम थाना जशपुर जिला जशपुर छ.ग. को दिनांक 3.11.2021 को जेल भेजा गया।