जमीन विवाद को लेकर अपने सगे चाचा पर डंडा से किया हमला, ईलाज के दौरान मृत्यु, पुलिस ने भतीजे को किया गिरफ्तार, जाने पुरा मामला…….

November 6, 2021 Off By Samdarshi News

थाना सन्ना में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 88/2021 धारा 302 भा.द.वि. के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध  

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. प्रार्थिया श्रीमती इंद्रमुनी बाई निवासी उपरकापा थाना सन्ना शुक्रवार 5 नवम्बर को सिटीकोतवाली जशपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 4 नवम्बर गुरूवार को इसका भतीजा शत्रुघन कोरवा उसके घर के पास आकर अपने चाचा रूकम साय कोरवा को बोला कि तुम्हारा जमीन ज्यादा है। यहां से घर को हटाओ, कहकर लड़ाई झगड़ा कर विवाद करते हुये मवेशी बांधने वाला लकड़ी डंडा से अपने चाचा रूकम साय कोरवा के सिर पर प्राणघातक हमला कर चोंट पहुंचाया।

गंभीर रूप से घायल रूकम साय कोरवा को परिजनों द्वारा ईलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सन्ना लाये, डॉक्टर द्वारा रिफर करने पर जिला अस्पताल जशपुर ईलाज हेतु भर्ती कराये थे। ईलाज दौरान दिनांक 5 नवम्बर के प्रातः में रूकम साय कोरवा की मृत्यू हो गई। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में आई चोंट से मृत्यू होना लेख किया गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना जशपुर में बिना नंबरी अपराध 0/21 धारा 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर, कार्यवाही कराने थाना सन्ना लाने पर अपराध क्रमांक 88/21 धारा 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।   

प्रकरण की विवेचना दौरान पता-तलाश कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपी शत्रुघन कोरवा उम्र 23 वर्ष  निवासी उपरकापा थाना सन्ना को दिनांक 6.11.2021 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक बी.एल.साहू थाना प्रभारी सन्ना एवं अन्य स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।  

Advertisements