अवैध शराब बिक्री करने एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार प्रभावी कार्यवाही : अवैध शराब परिवहन करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 90 पाव देशी मदिरा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल की गई बरामद !

अवैध शराब बिक्री करने एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार प्रभावी कार्यवाही : अवैध शराब परिवहन करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 90 पाव देशी मदिरा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल की गई बरामद !

January 10, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी विजय कश्यप के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10 जनवरी 23 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल से भारी मात्रा मे देशी शराब लेकर खोखरा से कुटरा की तरफ बिक्री करने जा रहा है। सूचना पर थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा भड़ेसर मोड़ के पास घेराबंदी कर आरोपी विजय कश्यप उम्र 35 वर्ष ग्राम कुटरा थाना पामगढ़ निवासी को पकड़ा गया।

 आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक बोरी में 90 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब जिसकी कुल मात्रा 16.200 लीटर कीमती 7200/- रुपए एवं मोटर साइकिल कुल जुमला कीमती 37,200/- रुपए बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 20/23 धारा 34 (2)  आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी विजय कश्यप को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपी विजय कश्यप

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी पामगढ़ उपनिरीक्षक सनत कुमार मांत्रे, सहायक उपनिरीक्षक नीलमणि कुसुम, प्रधान आरक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक राजेश कोशले, आरक्षक राजेश कश्यप, आरक्षक श्याम ओग्रे, आरक्षक उमेश दिवाकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।