प्रदेश में अपराधी अव्वल स्थान पर हैं, पुलिस बहुत पीछे : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भिलाई की घटना पर चिंता व्यक्त की
January 10, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भिलाई में दो अपराधी गिरोह के बीच हुई हिंसक घटना व हत्या के मामले में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधी अव्वल स्थान पर है और पुलिस का पता नहीं है जिलों में पुलिस अधीक्षकों की भूमिका केवल मात्र कांग्रेस के बदला लो विभाग के महामंत्री जैसी है। अपराध पर अंकुश लगाने के बजाय पुलिस की कप्तान केवल विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को भयभीत कर अपने पूरी शक्ति कांग्रेस के सरकार को खुश करने में लगे हैं। उन्होनें कहा कि जिस तरह से अमानवीय तरिके से भिलाई में अपराधियों के गुटों के बीच सरेआम हत्या जैसी घटना हुई है इससे स्पष्ट है कि अपराधियों का बोलाबाला है नशे का कारोबार चारों ओर फैला हुआ है। सट्टा-जुआ पुलिस के कमाई का जरिया बना हुआ है। प्रदेश की पूरी पुलिस प्रदेश सरकार के खौफ के कारण एक तरह से मानों हथियार डाल चुकी है इसी कारण प्रदेश में लगतार अपराध की घटनाएं हो रहीं है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि जिस तरह से भिलाई से लेकर पूरे प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है इस पर अंकुश लगाने के लिये कोई ठोस पहल नहीं हो रहा है जब हालात प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के जिले का है तब ऐसे हालात है तो दूसरे जिलों का तो भगवान ही मालिक होगा ? उन्होनें कहा कि ऐसी कौनसी संस्थाए जो छत्तीसगढ़ पुलिस को बेहतर पुलिसिंग के लिये लगातार सम्मानित कर रही है ऐसे संस्थाओं को एक बार छत्तीसगढ़ में हो रहें अपराधों के जमीनी हालात का अध्ययन जरूर करना चाहिए।