मरिया गोरेती टोप्पो को मिला तत्काल अंत्योदय राशन कार्ड, एसडीएम बगीचा ने छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड तत्काल बनाने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

राशन कार्ड बनने पर खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

बगीचा : जिला प्रशासन द्वारा जिले के छूटे हुए सभी पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता से राशन कार्ड बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशन में एसडीएम बगीचा व खाद्य विभाग द्वारा नगरीय निकाय बगीचा भोरू भैया केतकर वार्ड निवासी मरिया गोरेती टोप्पो के राशन कार्ड के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्हें पात्रतानुसार दो दिवस के भीतर अंत्योदय राशन कार्ड बना कर प्रदान किया। सुबानी बाई ने राशन कार्ड बनने पर खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

बगीचा एसडीएम आर.पी.चौहान ने विगत दिवस शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विक्रेताओं को समय पर डीडी की राशि जमा करने और समय पर दुकान खोलने के निर्देश दिए। साथ ही विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड तत्काल बनाने के निर्देश दिए हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!