मेन रोड पर चक्का जाम कर आवागमन बाधित करने वाले छः आरोपीगण चढ़े पुलिस के हत्थे, किए गए गिरफ्तार !

मेन रोड पर चक्का जाम कर आवागमन बाधित करने वाले छः आरोपीगण चढ़े पुलिस के हत्थे, किए गए गिरफ्तार !

January 11, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपियों द्वारा दिनांक 26 दिसंबर 22 को पनोरापारा बुडगहन मेन रोड पर चक्का जाम कर किया गया था

मार्ग अवरुद्ध

आरोपियों के विरूद्ध थाना बलौदा पुलिस ने की धारा 147,341 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26 दिसंबर 22 को सुबह पनोरापारा बुडगहन मेन रोड में एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी। जिसके कारण उनके परिजनों द्वारा रोड को दोनो तरफ से जाम कर दिया था। किसी को भी आने जाने नही दे रहे थे, अभद्रता पूर्वक व्यवहार कर रहे थे। पुलिस द्वारा समझाईश देने पर भी नहीं मान रहे थे, दोनो तरफ गाडियों की लंबी लाईन लगी थी, जिसके कारण वहां पर उपस्थित लोगों को परेशानी हो रही थी। विरू भास्कर, कौशल प्रसाद डहरिया,कामोद्र सिंह डहरिया, अविनाश भारद्वाज रामलखन रात्रे, राजेन्द्र सिंह डहरिया व अन्य लोग धनगांव चौकी मल्हार एवं दीपका हरदी बजार में रहने वाले अन्य व्यक्तियों द्वारा लगभग 05-06 घंटो तक चक्काजाम किया गया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 504/2022 धारा 147, 341 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी 01 विरू भास्कर उम्र 23 वर्ष निवासी खम्हरिया थाना हरदीबजार जिला कोरबा 02 कौशल प्रसाद डहरिया उम्र 56 वर्ष निवासी धनगांव पो. ओख थाना मल्हार जिला बिलासपुर, 03 कामोन्द्र सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी उर्जानगर दीपका कालोनी थाना दीपका जिला कोरबा, 04अविनाश भारद्वाज उम्र 27 वर्ष निवासी बरगंवा थाना अकलतरा, 05रामलखन रात्रे उम्र 47 वर्ष निवासी हरदीबजार जिला कोरबा एवं 06राजेन्द्र सिंह डहरिया निवासी धनगांव थाना मल्हार जिला बिलासपुर को दिनांक 10 जनवरी 23 को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बलौदा उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रधान आरक्षक शरीफुद्दीन खान,  प्रधान आरक्षक केदार साहू एवं आरक्षक लखेश विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।