जशपुर कलेक्टर ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश: गांव में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया जा रहा रीपा
January 11, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना रीपा के संबंध में समीक्षा बैठक ली और जिले के सभी विकासखंड में रीपा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र यादव, सभी जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि गांव में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिले के 8 विकासखंडों दो-दो गौठानों कुल 16 गौठानों का चयन किया गया है। जिले के इन 16 गौठानों हेतु 32 करोड़ का राशि स्वीकृत है। जिसका उपयोग अधोसंरचना निर्माण एवं महिलाओं को प्रशिक्षण, मशीनरी क्रय, कच्चा माल उपलब्ध कराने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। ताकि महिलाओं और पुरुषों को भी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में रोजगार मिल सके और वे आत्मनिर्भर बन सके।