जशपुर कलेक्टर ने छठ पर्व को दृष्टिगत रखते हुए दिए साफ सफाई एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश

November 6, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने 10 नवम्बर 2021 को छठ महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए निर्देशित किया है कि जिला मुख्यालय अंतर्गत छठ पूजा के लिए उपयोग में किए जाने वाले तालाब, नदी, कुआं एवं अन्य स्थलों की साफ-सफाई किया जाए। उन्होंने कहा कि उक्त स्थानों पर दो दिवस पूर्व डी.डी.टी, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अनिवार्य रूप से करें। श्री अग्रवाल ने घाट में जमे कीचड़, जलकुंभी को हटाने तथा सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक बेरिकेटिंग करने के साथ ही इसके अतिरिक्त तालाब तथा जहां आवश्यक हो वहां पर नगर सैनिक गोताखोर, अग्निशमन तथा राहत एवं बचाव से संबंधित अन्य व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु नगरपालिका अधिकारी एवं सेनानी नगर सेना कमाण्डेंट, सीआरपीएफ से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।