जशपुर कलेक्टर ने कोतबा नगर पंचायत के गौठान का किया निरीक्षण, सीईओ, आरईओ, एसईडीओ को जारी किया नोटिस

Advertisements
Advertisements

गोबर खरीदी और खाद बनाने में लापरवाही बरतने पर कोतबा सीएमओ अंकुर राम आर.ई.ओ. उर्वशी साय और एसईडीओ श्याम सुंदर पैकरा को नोटिस जारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कोतबा नगर पंचायत के गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया और गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र यादव और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कोतबा नगर पंचायत में गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने में लापरवाही बरतने के कारण कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कोतबा  सीएमओ को बार-बार निर्देश के बाद भी वर्मी कम्पोस्ट खाद में प्रगति नहीं दिखाई दे रही है, साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना में लापरवाही बरतने पर कोतबा सीएमओ अंकुल राम, आर.ई.ओ.उर्वशी साय, एसईडीओ श्याम सुंदर पैकरा को नोटिस जारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!