सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ : दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह !

सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ : दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह !

January 11, 2023 Off By Samdarshi News

नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर भगवान दास गढेवाल  द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा, जिसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर भगवान दास गढेवाल  द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर में किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के द्वारा यातायात प्रदर्शनी का उद्घाटन किये जाने के साथ यातायात रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह यातायात रथ पूरे सप्ताह भर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को यातायात नियमो के संबंध में जानकारी देगे, साथ ही 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक इनके माध्यम से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति नगर पालिका जांजगीर राम विलास राठौर  के अतिरिक्त नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका जांजगीर श्री हितेश यादव, सभापति नगर पालिका जांजगीर श्री विवेक सिसोदिया,  श्री वैद्य जी, अतिरिक्त केलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जांजगीर-चांपा, श्री अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा, श्री लीलाशंकर कश्यप अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चांपा, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के अधिकारी, पत्रकार बंधुगण, भूतपूर्व सैनिक, विद्यार्थीगण, नगर के सम्मानीय जनसमूह, शिक्षक गण एवं विभागीय कर्मचारी सम्मिलित हुए।