ज्वेलरी दुकान से पायल चोरी करने वाली दो महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी किये हुये एक चांदी का पायल किया गया बरामद, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !
January 11, 2023आरोपिया संगीता लोनिया व पुनिता लोनिया दोनों निवासी ग्राम घुटकू लोनियापारा थाना कोनी जिला बिलासपुर के विरुद्ध शिवरीनारायण पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 22/23 धारा 380 भादवि किया गया पंजीबद्ध
आरोपी पुनिता लोनिया के विरुद्ध पूर्व में पायल चोरी करने पर थाना कोनी जिला बिलासपुर में धारा 379 भादवि के अंतर्गत है अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
शिवरीनारायण : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि शिवरीनारायण के राधेश्याम ज्वेलर्स में दिनाँक 28 दिसंबर 22 को एक महिला ज्वेलरी खरीदने आई थी, जो चांदी का पायल चोरी करते हुए वहां के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी।
दिनाँक 10 जनवरी 23 को वह पुनः ज्वेलरी दुकान में पायल खरीदने आई, तब प्रार्थी को शंका होने पर पुलिस को सूचना दिए जाने पर शिवरीनारायण पुलिस तत्काल मौके पर पहूँचकर उक्त महिला से पूछताछ करने पर एक पायल चोरी करना स्वीकार करते हुए, चोरी किये गए पायल को अपनी सास पुनिता लोनिया उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम घुटकू कोनी जिला बिलासपुर को देना बताए जाने पर पुनिता लोनिया को ग्राम घुटकू थाना कोनी जिला बिलासपुर के कब्जे से चोरी गए एक चांदी के पायल को जप्त किया जाकर दोनों ही महिला आरोपियों को दिनाँक 11 जनवरी 23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक रविन्द्र अनंत, सहायक उप निरीक्षक के के कोशले, प्रधान आरक्षक रुद्र कश्यप, आरक्षक महेंद्र राज एवं महिला आरक्षक प्रेमा जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा।