अवैध शराब परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही : अवैध शराब परिवहन करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध शराब परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही : अवैध शराब परिवहन करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

January 11, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी संतोष कुमार को दिनांक 10.01.23 को भेजा गया न्यायिक रिमांड में

आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31/12/22 को आबकारी एवं पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रेड कार्यवाही हेतु ग्राम कटौद गये थे जहाँ मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कटौद के सबरिया डेरा में एक व्यक्ति लाल रंग की HF डिलक्स मो0 सा0 में अवैध महुआ शराब बिक्री करने के लिये ले जा रहा है जिस पर संयुक्त टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया गजहाँ मोटर सायकल HF डिलक्स क्रं० CG 22 V 6894 का चालक पुलिस गाडी को देखकर मोटर सायकल मय कच्ची महुआ कुल 11 लीटर को छोड़ कर भाग गया जिस पर अज्ञात मोटर सायकल के चालक के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 391/22 धारा 34 (2) आब0 अधिनियम पंजीबद्ध किया गया था।

प्रकरण के आरोपी  संतोष कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 01 टुण्ड्रा थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार को दिनांक 10.01.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

          उपरोक्त कार्यवाही मे निरी. व्ही. के. पांडेय, म.प्रआर. स्वाती गिरोलकर, प्रआर. राधेश्याम, आर. रामदेव, आर. टुकेश्वर का सराहनीय योगदान रहा