भ.प्र.सं. रायपुर ने नेतृत्व और परिवर्तन प्रबंधन कार्यक्रम के लिए कार्यकारी शिक्षण और विकास के अंतर्गत कैंपस विज़िट का किया आयोजन
January 12, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
वर्तमान और भावी नेताओं में उत्कृष्टता और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में अपना योगदान देने के प्रयास के रूप में, भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर ने 8 जनवरी 2023 को विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगों में मंझले और उच्च स्तर के प्रबंधकों के लिए एक दिवसीय कैंपस विज़िट का आयोजन किया गया। प्रो (डॉ) अनुभा दाधीच. चेयरपर्सन एक्जीक्यूटिव लर्निंग एंड डेवलपमेंट एंड प्रोग्राम डायरेक्टर. के द्वारा यह बताया गया कि नेतृत्व और परिवर्तन प्रबंधन कार्यक्रम की यह छठी बैच थी और हमने इस समूह के साथ बैच 3,4 और 5 के प्रतिभागियों को भी कैम्पस विज़िट के लिए आमंत्रित किया था , क्योंकि उनकी कैम्पस विज़िट उस समय कोविड के कारण रद्द हो गई थी। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार और तेलंगाना इन राज्यों के 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान रिफ्लेक्शंस, नेतृत्व और परिवर्तन का प्रबंधन कैसे करें आदि विषयों पर सत्र आयोजित किए गए और साथ ही , टीम बिल्डिंग और अन्य अभ्यास किये गए। इसी तरह के और भी कार्यक्रम एग्जीक्यूटिव लर्निंग एन्ड डेवलपमेंट द्वारा भ.प्र.सं. रायपुर रायपुर में आयोजित किए जाएंगे।