जिला पुलिस जशपुर द्वारा 33वॉं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिवस एवं राष्ट्रीय युवा दिवस में जागरुकता कार्यक्रम आयोजन कर छात्र छात्राओं एवं आम जनता को किया गया जागरूक

जिला पुलिस जशपुर द्वारा 33वॉं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिवस एवं राष्ट्रीय युवा दिवस में जागरुकता कार्यक्रम आयोजन कर छात्र छात्राओं एवं आम जनता को किया गया जागरूक

January 12, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

गौरतलब है कि जिला जशपुर में आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 11-01-2023 से दिनांक 17.01.2023 तक चलने वाले  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ दिनांक 11-01-23 जिला मुख्यालय में किया गया है।

जिसके तारतम्य में आज दिनांक 12-01-2023 को सड़क सुरक्षा सप्ताह के द्वितीय दिवस एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी रविशंकर के नेतृत्व एवं दिशानिर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में रामभजन राय एन ई एस महाविद्यालय जशपुर, स्वामी आत्मानंद बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंदी मीडियम जशपुर, गुरुकुल महाविद्यालय, कांसाबेल थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बटाईकेला, बासेन घोघर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही थाना आस्ता क्षेत्रान्तर्गत हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई।

शासकीय रामभजन राय एन ई एस महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस एवं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी रविशंकर द्वारा महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं को उनके कैरियर से संबंधित दिशा निर्देश दिए एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गयी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सोशल मीडिया के सीमित एवं जरूरी उपयोग, अपने जीवन मे लक्ष्य  प्राप्ति हेतु लगातार प्रयास करने तथा यातायात नियमों के संबंद्ध में जानकारी दी गयी।

उप निरीक्षक रश्मि थॉमस द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी महिला सुरक्षा हेतु निर्मित अभिव्यक्ति एप के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। महिला अभिव्यक्ति एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन पश्चात महिलायें अपनी समस्याओं को इस एप के माध्यम से बता सकती हैं। उनकी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी। उनकी कम्पलेन पर पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी।

यातायात पुलिस जशपुर द्वारा इस अवसर पर यातायात नियमों से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था, जिसमे सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित भी किया गया है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एन एच 43 जशपुर में बालाछापर में स्वस्थ्य शिविर का आयोजन कर 154 वाहन चालकों का स्वस्थ्य परीक्षण किया गया।

स्वामी आत्मानंद बालक उच्चतर माध्यमिक हिंदी माध्यमिक स्कूल जशपुर में यातायात प्रभारी सूबेदार श्री सौरभ चंद्राकर द्वारा यातायात नियमों से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सही जवाब देने वाले 10 प्रतिभागियों को मौके पर उत्सव उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित किया गया।

जशपुर पुलिस आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने और अपने परिजनों को सुरक्षित रखें।