जशपुर कलेक्टर ने खमगड़ा डेम का किया निरीक्षण: पर्यटकों के सुविधा के लिए बोटिंग, रेंलिंग, कैंपिंग, होम स्टे की सुविधा देने की जा रही तैयारी
January 12, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बुधवार को पत्थलगांव विकासखण्ड के खमगड़ा डेम का अवलोकन किया और पर्यटन के दृष्टिकोण से डेम के आस-पास को सौन्दर्यकरण करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उन्होंने जशपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खमगड़ा डेम में मोटर बोट, स्ट्रीट लाईट, कैंपिंग, डेम में सीड़ी, रैलिंग बनाने, साफ-सफाई करके और पुराने रेस्ट हाऊस का मरम्मत करने के लिए कहा है। ताकि अधिक से अधिक पर्यटक खमगड़ा डेम का आनंद उठा सके।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के विभिन्न पर्यटक स्थल में घुमने के लिए अन्य जिले, राज्य और विदेशी पर्यटक भी आने लेगे हैं। इसी कड़ी में खमगड़ा डेम के आस-पास को भी सुन्दर और आकर्षक बनाया जा रहा है। खमगड़ा डेम का रोड़ सकरा होने के कारण स्थल निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ बाईक से निकल पडें।