कलेक्टर ने सीमानपारा डोंगादरहा आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण, सभी दर्ज बच्चों की उपस्थिति शत्प्रतिशत कराने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने सीमानपारा डोंगादरहा आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण, सभी दर्ज बच्चों की उपस्थिति शत्प्रतिशत कराने के दिए निर्देश

January 12, 2023 Off By Samdarshi News

कुपोषण की स्थित, गर्भवती माताओं और बच्चों की टीकाकरण की ली जानकारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बुधवार को फरसाबहार विकासखण्ड के सीमानपारा, डोंगादरहा आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया और बच्चों की उपस्थिति, कुपोषण की स्थिति, ग्रोथ चार्ट, गर्भवती माताओं, बच्चों का टीकाकरण और कुपोषण को दूर करने के प्रयास के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश देते हुए प्रतिदिन बच्चों को गर्भ भोजन और विभिन्न गतिविधियों में शामिल करके उनका बौद्धिक विकास करने के लिए कहा है।

कलेक्टर ने दर्ज सभी बच्चों को प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थिति दर्ज कराने के कार्यकर्ता को निर्देश दिए हैं। कम उपस्थिति पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था सुधारने के लिए कहा है।