विभागों के सेटअप का पुनरीक्षण हो – छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ
January 12, 2023परामर्शदात्री की बैठक आहूत करने प्रांत स्तरीय ज्ञापन देने का निर्णय
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ का वार्षिक आमसभा इंद्रावती भवन में संपन्न हुई। बैठक में राजपत्रित अधिकारियों की समस्याओं के समाधान हेतु सरकार से संवाद व पत्राचार करने का निर्णय लिया गया।
प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संगठन द्वारा आज आमसभा का आयोजन किया गया।जिसमे फरवरी माह में विशेष सदस्यता अभियान चलाकर निचले स्तर तक के अधिकारियों को संगठन से जोड़ने का निर्णय लिया गया।पदाधिकारियों ने प्रांत एवम् जिला स्तर पर परामर्शदात्री की बैठक नहीं होने पर चिंता व्यक्त की। साथ ही प्रदेशभर में जिला अध्यक्षों को ओर से सीएम एवम् सीएस के नाम से 17 जनवरी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।आमसभा में सभी विभाग के राजपत्रित अधिकारियों का भर्ती नियम में एकरूपता लाने पर जोर दिया गया। अधिकारियों का कहना था कि जब हम सब पीएससी से चयनित होकर आते है तो भर्ती नियम में असमानता नहीं होना चाहिए।
आमसभा में विभिन्न विभागों के संचालक/ आयुक्त के पद पर विभाग के ही वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभार देने हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।साथ ही राज्य बनने के बाद कुछ कैडर में पदों की वृद्धि हुई है, लेकिन अधिकांश विभाग के सेटअप यथावत है,जिसके कारण अधिकारियों के ऊपर कार्य का दबाव बढ़ते जा रहा है।इस दबाव के कारण अधिकांश अधिकारी तरह तरह के बीमारी से जूझ रहे है।सभा में डीए, एचआरए और चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के साथ संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।
आमसभा में राजपत्रित अधिकारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन करने का निर्णय भी लिया गया।उक्त सम्मेलन में ष्छत्तीसगढ़ के विकास में भागीदारी – राजपत्रित अधिकारीष् विषय पर परिचर्चा को भी शामिल किया जाएगा।साथ ही देश के प्रख्यात शिक्षाविद को कुशल प्रशासन जैसे विषय पर टिप्स देने आमंत्रित किया जायेगा।
संघ द्वारा आयोजित आमसभा में मुख्य रूप से श्री भूपेंद्र पाण्डेय, श्री दिलदार सिंह मरावी,श्री नारायण बुलीवाल, श्री आलोक देव, श्री पूषण साहू, श्री युगल किशोर वर्मा, श्री अविनाश तिवारी, श्री एस.के. सुंदरानी, श्री पी.एल. सहारा, डॉ व्ही.के. पैगवार, डॉ अनिल कुमार पटेल, श्री आर.डी.मेहरा, डॉ डी. आर. प्रधान, डॉ दीपक चंद्राकर, डॉ आई.पी. यादव, डॉ एम.एस. कुरैशी, डॉ नरेश खुंटे, श्री मनोज कुमार, श्री मनीष खोब्रागड़े सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।