ग्राम बिरगहनी के दो पक्षों में हुऐ विवाद पर बलवा करने वाले दोनो पक्ष के 6-6 महिला आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, दोनो पक्षो के विरुद्ध की गई है प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
January 13, 2023प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु किया गया है विशेष टीम का गठन
प्रकरण के दोनो पक्षों में आपसी रंजिश बने रहने से भविष्य में पुनः अपराध घटित होने की अंदेशा पर दोनो पक्षों का अत्यधिक प्रतिभूति राशि का किया गया बाउंड ओवर की प्रक्रिया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम बिरगहनी में दोनो पक्ष के महिला पीडिताओं के द्वारा दिनांक 25.12.22 को रिपोर्ट दर्ज कराया की गांव की ही गाय को अपने घर में बांध के रखने की विवाद पर दो पक्ष के मध्य गंदी गंदी गाली गलौच कर अपने -अपने परिवार सहित रात्रि करीबन 8:00 बजे सभी एक राय होकर लाठी डण्डा से लैस होकर घर का दरवाजा तोडकर मारपीट कर चोंट एंव पीडिता को छेडछाड करने की रिपोर्ट पर दोनो पक्षों के विरुद्ध धारा 147, 149, 323, 354, 458,509 एंव टोनही प्रताडना व अन्य धाराओं का अपराध पंजीबध्द कर बलौदा पुलिस द्वारा विवेचना में लिया गया था जिसमें एक पक्ष से (1) रमिता जोशी (2) ललिता जोशी (3) बबीता जोशी (4) बिन्दुलता जोशी को उनके निवास स्थान में दबिश देकर विधिवत गिर कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा (5) सुखमनी जोशी (6) योगिता जोशी द्वारा माननीय न्यायालय से अग्रीम जमानत मिलने पर माननीय न्यायालय के जमानत शर्तों पर विधिवत गिर किया गया है। तथा दूसरे पक्ष के (1) दशोदा बाई (2) सबनम साण्डे (3) सिल्पा साण्डे (4) अनिता साण्डे (5) संयोगिता साण्डे (6) बाई साण्डे द्वारा मान्नीय न्यायालय से अग्रीम जमानत मिलने पर माननीय न्यायालय के जमानत शर्तों पर विधिवत गिर. किया गया है।
प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया है। उक्त दोनो पक्षों में विवाद के स्थिती बने रहने से दोनो पक्षो के विरूध्द पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 107,116, (3) जा.फौ. की कार्यवाही कर अधिक से अधिक प्रतिभूति राशि 50-50 हजार रूपये का बाउंड ओवर की कार्यवाही माननीय तहसील न्यायालय बलौदा के माध्यम से की जा रही है।