सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लगातार किया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम : सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर यातायात नियमों की दी जा रही है जानकारी !
January 13, 2023जिला परिवहन एवं पुलिस विभाग के द्वारा की गई ओव्हर लोड वाहनों की चेकिंग
आयोजन के तीसरे दिन थाना शिवरीनारायण, पामगढ, मुलमुला में किये गये विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 10 जनवरी से 17 जनवरी तक यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज दिनांक 13 जनवरी 23 को जिले के विभिन्न थाना चौकी क्षेत्र के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। जिला परिवहन एवं पुलिस विभाग के द्वारा ओव्हर लोड वाहनों की चेकिग की गई।
राष्ट्रीय राजमार्ग में बिना रिफ्लेक्टर लगे वाहनों में आवश्यक रूप से रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिये गये, साथ ही वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया।
यातायात रथ के द्वारा जिले के थाना शिवरीनारायण, पामगढ मुलमुला थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में भ्रमण कर गीत-संगीत के माध्यम से एवं पाम्पलेट का वितरण कर लोगो को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा अपने टीम के साथ जिले के थाना शिवरीनारायण, पामगढ मुलमुला थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम किया गया।