चौपाटी हटाओ अभियान : धरने को समर्थन देने कल आएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का समर्थन हमारे आंदोलन को मजबूती देगा – राजेश मूणत

चौपाटी हटाओ अभियान : धरने को समर्थन देने कल आएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का समर्थन हमारे आंदोलन को मजबूती देगा – राजेश मूणत

January 13, 2023 Off By Samdarshi News

अनिश्चितकालीन धरने को समर्थन देने भाजपा अध्यक्ष अरुण साव कल पहुँचेंगे धरना स्थल

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : चौपाटी हटाओ की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने के आज दसवां दिन रहा धरने को समर्थन देने रोज राजनैतिक, सामाजिक एवं छात्र संगठनों के लोग लगातार धरना पंडाल पहुँच रहे हैं। आज धरना स्थल पर सुबह विज्ञान महाविद्यालय के 50 से अधिक छात्र पहुँचे, वहीं देर शाम साहू समाज का महिला समूह भी श्रीमती वंदना साहू और सरिता संपदा के नेतृत्व में 20 से अधिक महिलाओं सहित धरना स्थल अपना समर्थन देने पहुँची।

रायपुर सांसद सुनील सोनी, राजेश मूणत और वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष राव ने सभी महिलाओं को समर्थन हेतु धरना स्थल पहुंचने पर साधुवाद दिया सांसद सुनील सोनी ने कहा कि लोगो मे इस आंदोलन के समर्थन में जो स्वजागृतता देखने को मिल रही है यह वाकई में सराहनीय है एवं नगरनिगम के उदासीन अनैतिक निर्णय का प्रमाण पत्र है।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आज जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में रायपुर शहर जिला पदाधिकारियो की बैठक भी ली उससे पहले उन्होंने चौपाटी हटाओ की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए राज्य सरकार , महापौर और स्मार्टसिटी अधिकारियों को जमकर आड़े हाथ लिया श्री मूणत ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा की पहले मामला सिर्फ बच्चों के भविष्य संरक्षण का था और हम इसके लिए आंदोलनरत हुए मगर जब हमने धीरे धीरे इसकी तह पर जाना चालू किया तो हमे गड़बड़ियों का अनियमितता का अंबार नजर आया स्मार्टसिटी फंड से 1000 करोड़ रुपए की राशि का खुला बंदरबांट कांग्रेसी महापौर के संरक्षण में बे रोक टोक जारी है मेरे पास हर कार्य का पूरा PDF है जिसे हमारे कार्यकर्ता अब धरातल पर जनता के बीच लेकर जाएंगे बताएंगे जनता को की आपकी सुविधाओं के लिए आधुनिक शहर निर्माण के लिए केंद्र द्वारा आबंटित राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है अनैतिक निर्माण , अनियमितता , मनमाना टैंडर , भ्रष्टाचार और निजी लोगो को लाभ पहुंचाने का कार्य महापौर की शह पर धड़ल्ले से जारी है हम हर इन सभी गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे कांग्रेस के  महापौर और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को जनता की गाढ़ी कमाई के आना पाई का हिसाब जनता को देना होगा उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि महापौर जी पहले ही रायपुर में 7 से अधिक चौपटिया है और यह शायद आठवीं और इसके बाद नौंवी की भी तैयारी है यहाँ से महज 200 मीटर की दूरी पर  कुछ दिनों में लोग रायपुर को कहीं चौपाटीपुर ना कहने लगे ।

श्री मूणत ने आगे कहा कि हमारे अनिश्चितकालीन धरने को समर्थन देने भाजपा प्रदेश श्री अरुण साव कल हमारे पंडाल आएंगे जिसको लेकर हमने भाजपा जिला पदाधिकारियो और नेताओं की बैठक भी ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आंदोलन को प्रत्यक्ष समर्थन हमारे इस नेक नियत को और भी मजबूती प्रदान करेगा हमारे प्रयासों को और भी सार्थकता प्राप्त होगी हम सभी साथियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि कार्यक्रम स्वरूप गरिमामयी हो ।

धरना स्थल में आहूत बैठक में आज अशोक पांडेय , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , मीनल चौबे , शिवजलम दुबे ,भाजपा जिला महामंत्री द्वय ओंकार बैस , रमेश ठाकुर , उपाध्यक्ष बजरंग खंडेलवाल , आशु चंद्रवंशी , श्यामा चक्रवर्ती , ममता चंद्राकर , अमरजीत छाबड़ा , जिला मंत्री अकबर अली , गोपी साहू ,खेमकुमार सेन, मुरली शर्मा , सावित्री जगत , वंदना राठौड , राजू चक्रवर्ती , अमित शाह , गोविंदा गुप्ता , राहुल राव , अर्पित सूर्यवंशी , विशेष शाह , दीपक जयसवाल , भोला साहू , प्रीतम ठाकुर , श्रीनिवास राव, भूपेंद्र ठाकुर , अनिल सोनकर , नवीन शर्मा , सन्नी मावले , रजियन्त ध्रुव , जागो दुबे , विकास सेठिया ,पवन केशरवानी , चंद्रप्रकाश शर्मा , विनय जैन , नितेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।