राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का चतुर्थ दिवस : सड़क सुरक्षा विषय पर किया गया चित्रकला, निबंध, रंगोली एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत !
January 14, 2023पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने किया प्रतियोगिता का निरीक्षण
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर : जिला जशपुर में आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 11 जनवरी 2023 से दिनांक 17 जनवरी 2023 तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ दिनांक 11 जनवरी 23 को जिला मुख्यालय में किया गया है।
इस अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 14 जनवरी 2023 को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर के नेतृत्व एवं दिशानिर्देश में होलीक्रॉस स्कूल घोलेंगे, प्रताप हायर सेकंडरी स्कूल घोलेंगे एवं स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम जशपुर में सड़क सुरक्षा विषय पर रंगोली, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका निरीक्षण स्वयं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर द्वारा किया गया।
साथ ही छात्र छात्राओं को उनके बौद्धिक विकास, लक्ष्य प्राप्ति हेतु सतत व निरंतर प्रयास,जीवन में सफलता प्राप्त करने में अनुशासन का महत्व के संबंध में उत्साहित करते हुए, यातायात नियमों के पालन करने हेतु जानकारी दी गयी। क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर सिस्टर ज्योति प्राचार्या होलीक्रास हिंदी मीडियम स्कूल, सिस्टर लाइसा प्राचार्या होलीक्रॉस अंग्रेजी माध्यम स्कूल घोलेंगे, फादर संजय प्राचार्य प्रताप बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय घोलेंगे, विनोद गुप्ता प्राचार्य स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जशपुर, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, सूबेदार सौरभ चंद्राकर प्रभारी यातायात जशपुर एवं विद्यालय के शिक्षक सहित यातायात के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।