जशपुर कलेक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक लेकर शहरों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश
January 14, 2023प्रत्येक वार्ड से गीला और सुखा कचरा कलेक्शन करने के लिए कहा गया
वार्ड पार्षद और लोगों से चर्चा करके उनके वार्ड की समस्याओं की जानकारी लेने के निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डां. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक लेकर नगरीय क्षेत्रों की साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी ली उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक वार्ड में गीला कचरा और सुखा कचरा कलेक्शन करवाने के लिए कहा है साथ ही चौक, चौराहे नाली की नियमित साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं| उन्होंने कहा कि स्वछता सर्वेक्षण में अपने जिला का स्थान बनाने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है इसके लिए सभी नगरीय निकाय में सर्वे का कार्य करवाए और लोगों से रुबरु होकर उनकी समस्याओं की भी जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं| उन्होंने कहा कि किन वार्ड में कचरा कलेक्शन नहीं हो रहा है वहां के वार्ड पार्षदों से चर्चा करके प्रत्येक वार्ड से कचरा एकत्र करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा की जिन वार्ड की नालियों में जाली नहीं लगे उन वार्ड में जाली लगाने के निर्देश दिए हैं और पाल्सटीक थैला का उपयोग करने वाले पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा | कलेक्टर ने राजस्व वसूली भी गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं|