कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की जीवन दीप समिति की समीक्षा बैठक ली, जिला चिकित्सालय में ब्लड कम्पोनेन्ट कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, जरूरतमंद मरीजों को समय पर दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए कहा
January 14, 2023सोमवार और मंगलवार को बगीचा बुधवार और गुरुवार को कांसाबेल और शुक्रवार और शनिवार को पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी किया जाएगा
डाक्टरों के नाम और मोबाइल नम्बर को डिस्प्ले बोर्ड में लगाने के निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की जीवन दीप समिति की बैठक ली उन्होंने मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की बिन्दुवार समीक्षा की इस अवसर पर जशपुर एसडीएम सुश्री श्यामा पटेल, डिप्टी कलेक्टर प्रशान्त कुशवाहा और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जीवन दीप समिति के सदस्य अजय गुप्ता सलाहकार राजेश कुरील और समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित थे कलेक्टर ने जीवन दीप समिति के आय व्यय का ब्यौरा,रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से मरीजों को दी जा रही दवाईयां और सीमित के माध्यम से जिला अस्पताल में रखे गए कर्मचारियों का वेतन भुगतान,बालाछापर स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा संचालित बायोमैडिकल वेस्ट डिस्पोजल, सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करके जानकारी ली कलेक्टर ने कहा की स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा ही बायोमेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल का कार्य किया जाएगा ताकि समूह को आर्थिक लाभ हो सके उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में लिफ्ट के कार्य को भी समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं|
साथ ही शौचालय निर्माण को भी समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए कहा है कलेक्टर ने जिला अस्पताल में ब्लड कम्पोनेन्ट की प्रक्रिया को गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा की मरीजों की सुविधा के लिए प्रतिदिन पलंग में अलग अलग रंगों के चादर बदले मरीजों को भोजन समय पर दे और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है| उन्होंने जिला अस्पताल की गतिविधियों के लिए अलग से टिविटर एकाउंट भी बनाने के निर्देश दिए और गतिविधियों की फोटो के साथ अपलोड करने के लिए कहा है| ताकि जशपुर जिले की गतिविधियों को पारदर्शी के साथ देखा जा सके उन्होंने मरीजों की सुविधा के लिए डाक्टरों के नाम के साथ मोबाइल नम्बर का डिस्प्ले बोर्ड जिला अस्पताल में लगवाने के निर्देश दिए हैं|