33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह : सूरजपुर में सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन, पुलिस प्रशासन व पत्रकार की टीम ने मैच खेलकर दिया यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश !

Advertisements
Advertisements

प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता टीम को सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर सम्मानित कर किया जायेगा पुरस्कृत.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : 33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन रविवार को पुलिस लाईन सूरजपुर के खेल मैदान में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) की उपस्थिति में पुलिस प्रशासन व पत्रकार के बीच सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच में पत्रकार इलेवन व पुलिस इलेवन की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। टॉस जीत कर पहले बैटिंग के लिए उतरी पत्रकार इलेवन की टीम 12 ओवर में शानदार खेल का प्रदर्शन कर 31 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन की टीम ने 36 रन बनाया। प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता टीम को सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर सम्मानित कर पुरस्कृत किया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मैच के पूर्व पत्रकार व पुलिस दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर यह सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्धेश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं हमारे जीवन में यातायात के नियम क्यों जरूरी है उसका संदेश देना था।

सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश देने के लिए आयोजित सदभावना क्रिकेट मैच में पत्रकार व पुलिस की टीम ने खेल का भरपूर आनंद लिया और दौडते-भागते समय के बीच कुछ पल खेल एवं अपने लिए निकाला। इस दौरान पत्रकार इलेवन के कप्तान ओ.पी.तिवारी, पुलिस इलेवन के कप्तान एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, पत्रकार सुनील अग्रवाल (बॉबी), नरेन्द्र जैन, अजय गुप्ता, अनवर खान, मुकेश गर्ग, डॉ.पी.एन.सिंह, सुशील सिंह, नौशाद अहमद, दिलशाद अहमद, मुकीद खान (जानी), शमरोज खान, विष्णु कसेरा, नितेश गुप्ता, अमीर खान, हासिम खान, अरमान मंसूरी, सुभाष गुप्ता, अंकित सोनी, राकेश जायसवाल, अफजल, इमाम हसन, आकाश गुप्ता, विरेन्द्र सिंह, रामजी साहू, आशीष साहू, अनूप जायसवाल, संस्कार अग्रवाल, महेन्द्र देवांगन, थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, एसआई संतोष सिंह, एएसआई हीरालाल साहू, वरिष्ठ नागरिक रामबिलास मित्तल सहित कई पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!