लूट की घटना को अंजाम देने वाले 15 वर्षो से फरार आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय मे किया पेश, भेजा गया जेल

Advertisements
Advertisements

चौकी लोदाम थाना जशपुर में अप.क्र. 118/08 धारा – 392, 397 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

प्रार्थी रामजीत राम पिता जीतुराम उरांव उम्र 45 वर्ष निवासी टेकुल ने दिनांक 18.05.2008 को रात करीब 11.00 बजे आरोपियों 1. चन्दू राम पिता सतकु राम नगेशिया उम्र 23 वर्ष सा. कुडिगमहुआटोली 2. अजय कुमार पिता डोढेक राम उम्र 19 वर्ष सा. कुडिगमहुआटोली 3. दीपक तिग्गा पिता कोलोरियस तिग्गा उम्र 19 वर्ष सा. वडा गलौण्डा थाना जशपुर तथा 4. कैलाश राम पिता भुखनाथ राम उम्र 20 वर्ष सा. कुडिगमहुआटोली द्वारा प्रार्थी के साथ डण्डा से मार पीट करते हुए कट्टा दिखकर प्रार्थी द्वारा रखे 15040 रूपये को लूट कर ले जाने की घटना पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही चाहने बाबत दिनांक 19.05.2008 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान 03 आरोपियों 1. चन्दू राम पिता सतकु राम नगेशिया उम्र 23 वर्ष सा. कुडिगमहुआटोली 2. अजय कुमार पिता डोढेक राम उम्र 19 वर्ष सा. कुडिगमहुआटोली 3. दीपक तिग्गा पिता कोलोरियस तिग्गा उम्र 19 वर्ष सा. बड़ा गलौण्डा को तत्काल गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया था न्यायालय में विचारण पश्चात तीनों आरोपियों को 2 वर्ष 7 माह की सजा मिल चुकी है चौथा आरोपी कैलाश राम पिता भुखनाथ राम उम्र 20 वर्ष सा. कुडिगमहुआटोली गिरफतारी के भय से घटना दिनांक से फरार था जिसका माननीय सीजेएम न्यायालय जशपुर द्वारा स्थायी वारंट जारी कर तामीली हेतु चौकी लोदाम को प्राप्त हुई थी ।

वर्तमान में स्थायी वांरटियों की तामीली हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान (ऑप. ईगल ) के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर के मार्गदर्शन में लूट की घटना को अंजाम देने के पश्चात करीब 15 वर्षो से फरार आरोपी कैलाश राम पिता भुखनाथ राम उम्र 35 वर्ष निवासी कुडिंगमहुआ टोली चौकी लोदाम को अथक प्रयास कर पता तलाश कर पकडा गया तथा माननीय सीजेएम न्यायालय जशपुर के समक्ष पेश किया गया जहां उसका जेल वारंट बनने पर जेल दाखिल किया गया है।

उक्त फरार आरोपी स्थायी वारंटी को पता तलाश कर पकडने में उप निरी. ललित सिंह नेगी चौकी प्रभारी लोदाम, प्र.आर. 371 वितीन राम, आर. 305 हरिहर यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!