चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, 17 दिसम्बर की रात्रि सुने घर मे घुसकर चोरी की घटना को दिया गया अंजाम

Advertisements
Advertisements

आरोपी के कब्जे से चोरी किये हुए नगदी रकम 4600 रुपये किया गया बरामद

आरोपी ओम प्रकाश साहू उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी धनीराम बंजारे निवासी अर्जुनी ने दिनांक 19 दिसंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया की  दिनांक 17 दिसंबर 2022 की रात्रि को इनके  गांव में गुरु घासीदास जयंती का आयोजन किया गया था जिसमें इनका पूरा परिवार शामिल होने गए थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति इनके मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे नगदी रकम को चोरी कर ले गया था।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर पकरिया निवासी ओम प्रकाश साहू उर्फ साहिल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर प्रार्थी के घर घुसकर 14000  चोरी करना स्वीकार किया गया जिस पर उसके कब्जे से ₹4600 को बरामद किया गया एवं शेष राशि को  खर्च करना बताया गया।

आरोपी ओम प्रकाश साहू उर्फ साहिल उम्र 30 साल निवासी पकरिया थाना अकलतरा मूल निवास भाटापारा बलोदा बाजार को दिनाँक 15.01.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

चोरी का पर्दाफाश करने में उप निरीक्षक ओपी कुर्रे, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, आरक्षक विवेक ठाकुर एवं मनभावन पटेल का योगदान रहा

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!