राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात यातयात पुलिस जशपुर द्वारा शासकीय उ०मा० विद्यालय गम्हरिया में किया गया यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
January 16, 2023एन एच 43 बालाछापर जशपुर में शिविर का आयोजन कर वाहन चालकों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर मौके पर लगाया गया नम्बर प्लेट
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
गौरतलब है कि जिला जशपुर में आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 11-01-2023 से दिनांक 17.01.2023 तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ दिनांक 11-01-23 जिला मुख्यालय में किया गया है।
जिसके तारतम्य में आज दिनांक 16-01-2023 को श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी रविशंकर के नेतृत्व एवं दिशानिर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु यातयात पुलिस जशपुर द्वारा शासकीय उ०मा० विद्यालय गम्हरिया जशपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु बताया गया, जिससे कि आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचा जा सके। एवं सड़क सुरक्षा विषय पर रंगोली, चित्रकला, व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय परिसर जशपुर में आयोजित यातायात शिविर में वीडियो फ़िल्म के माध्यम से महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक।एन एच 43 बालाछापर जशपुर में शिविर का आयोजन कर हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों का मौके पर स्वास्थ्य परीक्षण कर ईलाज किया गया एवं बिना नम्बर प्लेट के वाहनों में मौके पर नम्बर लिखाया गया। साथ ही हाइवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा हाइवे में आम लोगो को यातायात नियमों व उनके महत्व तथा पालन कर दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जागरूक करते हुए यातयात नियमों के पालन करने की अपील की गई।