जशपुर कलेक्टर ने सोनक्यारी उचित मूल्य दुकान का किया आकस्मिक निरीक्षण: समय पर डीडी जमा नहीं करने पर राशन विक्रेता अर्जुन भगत को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
January 18, 202316 वार्ड के लिए अलग अलग दिन निर्धारित करके प्रत्येक माह के 1 तारीख से हितग्राहियों को राशन वितरण करने के निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज मनोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत सोनक्यारी के उचित मूल्य राशन दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया और राशन वितरण की जानकारी ली।
राशन विक्रेता अर्जुन भगत द्वारा समय पर राशन के लिए डीडी जमा नहीं करना पाया गया जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए राशन विक्रेता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं । कलेक्टर ने दुकानदार को स्पष्ट निर्देश देते हुए प्रत्येक माह समय पर डी डी जमा करने के लिए कहा गया और हर माह 1 तारीख से हितग्राहियों को चावल शक्कर मिट्टी तेल और चना वितरण करने के लिए कहा है। उन्होंने वार्ड वार अलग अलग दिन निर्धारित करके राशन वितरण करवाने के निर्देश दिए हैं। ताकि हितग्राहियों को राशन लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर खाद्य विभाग और नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।